Thursday 17 October 2019

बच्चों को किसी शिक्षा दी जानी चाहिए।

बच्चे तो बच्चे होते हैं।जिन्हें जाति, धर्म और सम्प्रदाय की सीमा में नहीं बांध जाना चाहिए।एक सुदृढ और अखण्ड राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक है कि उनमें राष्ट्रीयता का बीज बचपन मे ही डाला जाय साथ ही एक सामाजिक, नैतिकवान व्यक्तितव का निर्माण करने के लिए बच्चों को शिक्षा में नैतिक कहानियां,सभी धर्मों का सार,राष्ट्रनायक नायिकाओ की जीवनी तथा इतिहास एवम विज्ञान की शिक्षा दी जानी चाहिए।