
एक लडकी जो अपने पैदाइसी माता-पिता के घर को छोड़कर पराए घर मेँ तमाम आशा-आकांक्षाओं के बीच अपना कदम रखती है, उसे बदले में क्या चाहिए होता है? मात्र ससुराल वालों का स्नेह, सम्मान औऱ पति का प्यार। यदि ससूरालवालो ने अपना लिया तो ठीक वरना लड़की का जीवन नरक बन जाता है। ऐसी स्थिति में पति ही एक मात्र सहारा होता है और अगर वह ही साथ न दे तो? एक पति का परम् कर्तव्य है अपनी पत्नी की मान मर्यादा और इज्जत की रक्षा करना।
अगर पति थोड़ा समझदार हो, पत्नी की भावनाओं की कदर करने वाला हो और न्यूनतम आवश्यकतऔ को पूरा करने वाला हो तथा वैवाहिक जीवन को सन्तुष्ट करने में सक्षम है तो उस व्यक्ति का वैवाहिक जीवन अवश्य ही सफल होगा।पत्नी को भी पति के मनोनुकूल पथगामी और उसकी कुल इज्जत को बढाने वाली होनी चाहिए।इन सारी बातों पर मधुर वैवाहिक जीवन कायम हो सकता है।